बड़ी दिवाली से एक दिन पहले छोटी दिवाली
मनाई जाती है. यह इस साल 23 October को है. इस दिन रात को घर के बाहर यम की पूजा की जाती
है.
छोटी
दिवाली यानी नरक चतुर्दशी के दिन सुबह सूर्य उगने से पहले स्नान करना लाभकारी माना जाता है.
ऐसी मान्यता है कि जो लोग इस दिन स्नान
करते हैं उन्हें स्वर्ग की प्राप्ति हो जाती है. साथ ही उनके सौंदर्य
में भी वृद्धि होती है.
इसके साथ ही शाम के समय यमराज की पूजा करने और उनके
समक्ष तेल का दीपक जलाने से अकाल मृत्यु भी टल जाती है.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं.
छोटी
दिवाली को नरक चतुर्दशी के नाम से भी
जाना जाता है.
नरक चतुर्दशी पर कई
घरों में रात को घर का सबसे बुजुर्ग
सदस्य एक दीपक जलाकर पूरे घर में
घुमाता है. फिर उस दीपक को ले जाकर घर
से बाहर कहीं दूर रख देता है.
घर के
सभी सदस्य अंदर रहते हैं और इस दीपक को
नहीं देखते हैं. यह यम का दीपक
कहलाता है
Read Also दिवाली festival of light
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं.
0 Comments: