Thursday 20 April 2023

garmi me kya nahi khana chahiye, what to eat in summer and what to avoid

गर्मी में क्या खाना चाहिए और क्या नहीं खाना चाहिए
what to eat in summer and what to avoid
 
  गर्मी के मौसम में आपके सेहत के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है डाइट का ख्याल रखना। इस मौसम में अगर आप ठीक से डाइट का ख्याल नहीं रखेंगे तो बीमार पड़ना तय है।

गर्मी के मौसम में आपके सेहत के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है डाइट का ख्याल रखना। इस मौसम में अगर आप ठीक से डाइट का ख्याल नहीं रखेंगे तो बीमार पड़ना तय है। गर्मी में तापमान बढ़ने से हमारे शरीर पर उसका असर पड़ता है। गर्मियों में पाचन तंत्र भी कमजोर पड़ जाता है, इसलिए जरूरी है कि ताजा और हल्का डाइट लें।

ऐसे करें दिन की शुरुआत

गर्मी के मौसम में अपने दिन की शुरुआत एक ग्लास पानी पीने के साथ करें। सुबह हेल्दी नास्ता करें, जिससे आपके शरीर में लंबे वक्त तक एनर्जी बनी रहे। नास्ते में कार्बोहाइड्रेट और प्रोटीन से भरपूर चीजें मसलन फ्रूट्स, छाछ, दूध, दही, अंडा, को शामिल करें। खाने में उन चीजों को शामिल करें जिससे आपके शरीर में पानी की कमी ना हो। दिन की शुरुआत कभी भूखे पेट नहीं करनी चाहिए।

गर्मियों में क्या खाएं?
 

मौसमी फल और हरी सब्जियां ज्यादा से ज्यादा खाएं। डाइट में तरबूज और खरबूजा, खीरा, ककरी, पुदीना को शामिल करें। इसमें 90% पानी होता है साथ ही ये विटामिन-A, एंटी-ऑक्सीडेंट और कैल्शियम से भी भरपूर होता है। खाने में दही को शामिल करें। डाइट में प्याज को भी शामिल करें, प्याज में क्वेरिस्टिंग होता है जो गर्मी में आपकी स्कीन पर पड़ने वाली रैशेज में आपको आराम पहुंचाती है। इस मौसम में घर का बना और आसानी से पचने वाला खाना ही खाना चाहिए।

लिक्विड ज्यादा लें
 
छाछ, लस्सी, नीबू पानी, नारियल पानी को डाइट में शामिल करें। गर्मी के मौसम में शरीर में पानी की कमी (डी-हाइड्रेशन) हो जाती है, इसलिए भरपूर मात्रा में पानी पीएं। आपको रोजाना 3 से 4 लीटर पानी जरूर पीना चाहिए। ताजे फलों का रस खूब पीएं, लेकिन डिब्बाबंद जूस का पीने से बचें। ग्रीन टी भी पी सकते हैं लेकिन अल्कोहल और कैफीन का सेवन कम कर दें।

क्या नहीं खाएं?

· ज्यादा तले, मलासेदार खाना ना खाएं।
· अधिक वसा वाले खाने से दूर रहें।
· कैफीन से दूर रहें, डी-हाइड्रेशन बढ़ता है।
· गर्मी में मिठाईयां कम से कम खाएं।
· बासी खाना ना खाएं,
· रेस्टोरेंट, ढाबे में खाने को भी कहें ना।
· प्रोसेस्ड और पैकेज्ड फूड खाने से बचे।
· नॉनवेज फूड लेना कम कर दें।


Previous Post
Next Post
Related Posts